किशनगंज, मई 5 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट मामले से जुड़े एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार विगत लगभग दो माह पहले बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खाड़ी बस्ती बंगामा में आयोजित एक शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने और शादी समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। उक्त घटना में एक पक्ष के कई लोग जख्मी हुए थे। बाद में उक्त मामले का समाधान के लिए ग्रामीण पंचायती भी रखी गई थी। पंचायती के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने के बाद पीड़ित पक्ष से जुड़े नादिर आलम द्वारा बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाकर 29 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस द्वारा मामले से जुड़े आरोपी सद्दाम को गिरफ्त...