दरभंगा, जून 30 -- कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के सकिरना गांव में गत रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में सोमवार को थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी। थाना अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि एक पक्ष से लालपरी देवी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की नाजो खातून के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद किया गया है। दोनों प्राथमिकी में एक-दूसरे पर बेवजह गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। थाना अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि शाम के बाद से अब तक किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...