गिरडीह, अगस्त 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध नगर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में दोनों पक्षों के सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एक पक्ष से नगर थाना क्षेत्र के अरगाघाट निवासी पिंटु कुमार साव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बक्सीडीह रोड निवासी राहुल कुमार साव, शुभम कुमार साव, राजा कुमार साव एवं सुनीता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से बक्सीडीह रोड निवासी सुनीता देवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में पिंटु साव उनकी पत्नी रेखा देवी एवं बेटा को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...