पूर्णिया, जून 16 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।थानाक्षेत्र के हांसी बेगमपुर पंचायत के गिरदा वार्ड संख्या नौ में एक बच्ची को अगवा करने आए लोगों का विरोध करने पर हमला कर दिया गया। बताया जाता है कि रविवार को सुबह बच्ची शौच के लिए जा रही थी। वही घात लगाए दो युवक ने बच्ची को अगवा करने की कोशिश की। उसी दरमियान उसके पिता बचाने दौड़े जिसमें दोनों युवकों ने गड़ासा से हमला कर दिया गया। इसमें उसका बायां हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। देखते ही देखते मामला दो पक्षों के बीच की लड़ाई में तब्दील हो गया। बंधक बनाने पहुंचे युवकों एवं किशोरी के परिजनों के बीच मारपीट होने लगी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा जलालगढ़ थाना में आवेदन दिया गया। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...