कौशाम्बी, फरवरी 17 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुरई गांव की आशा देवी ने बताया कि 14 फरवरी की शाम पड़ोसी अनुज पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर अपने पिता गोरे, मां ज्ञानमती व परिवार की गुड़िया देवी के साथ मिलकर घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पति विजय कुमार सरोज को भी पीटा। वहीं, दूसरे पक्ष से गुड़िया देवी पत्नी गुलाब सिंह का कहना है कि विपक्षी विजय शराब के नशे में धुत होकर अपशब्द कह रहा था। ऐतराज जताने पर अपनी पत्नी आशा के साथ मिलकर पिटाई की थी। मना करने पर जेठानी फूलमती को भी पीटा था। संदीपन घाट थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...