अररिया, जनवरी 30 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के अड़राहा पंचायत में वर्षो से चले आ रहे भूदान की जमीन का विवाद बुधवार को विधायक विद्यासागर केशरी ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह और अंचलाधिकारी ललन कुमार की मौजूदगी में सुलझा दिया है। इस संबंध में विधायक जनसंपर्क कार्यालय में बुधवार को दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति के आधार पर समझौता कराया गया। अड़राहा विनोबा टोला वार्ड संख्या 6 से वार्ड सदस्य महेन्द्र मंडल, पूर्व सरपंच अरुण ऋषिदेव की उपस्थिति में सत्य नारायण मंडल पिता स्व. दुखा मंडल बनाम सहदेव ऋषिदेव,जगदेव ऋषिदेव पिता स्व.झब्बू ऋषिदेव, सदानन्द ऋषिदेव पिता स्व. जीतन ऋषिदेव एवं अन्य महादलित व्यक्तियों के बीच जमीन संबंधित विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में यह तय किया गया कि सत्यनारायण मं...