फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 1 -- शमसाबाद । खरीदे गये सामान के रुपये मांगने पर दो पक्ष भिड़ गये । मारपीट के बीच ईट पत्थर चले । इसमें पांच लोग घायल हो गये । कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नियात नगर निवासी एक वृद्ध की शुक्रवार को मौत हो गई थी । जिनकी शव यात्रा शनिवार को ढाई घाट गंगा तट पर दोपहर दो बजे के समय पहुंची । ढाई घाट गंगा तट पर थाना क्षेत्र के गांव बाजीदपुर निवासी शिवराज यादव परचूनी ठेली पर दुकान लगाते हैं दुकान पर प्रसाद और मसाला आदि सामान की बिक्री करते हैं । शमशान यात्रा में शामिल ग्रामीणों ने परचूनी ठेली से 90 रुपये का सामान खरीद लिया । ठेली दुकानदार ने रुपये मांगे तो अंतिम संस्कार में आये ग्रामीणों से रुपये देने को लेकर कहासुनी होने लगी । इसमें बात बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई । ठेली दुकानदार ने सूचना अपने परिजनों को दी । परिजन भी लाठ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.