नोएडा, जुलाई 2 -- दादरी, संवाददाता। रिठौरी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच हुआ झगड़ा पुरुषों तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से सोलह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष की महिला अंजलि ने पुलिस को बताया कि वह अपने मायके आई है। इस बीच पड़ोसी युवती सपना और उसके परिवार के लोगों ने उसके, उसकी बहन और अन्य लोगों के साथ मारपीट की। अंजलि की शिकायत पर पुलिस ने सपना पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, सपना ने अंजलि और उसके परिवार के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सपना की शिकायत पर पुलिस ने अंजलि और उसके पक्ष के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिं...