पीलीभीत, अगस्त 26 -- बीसलपुर। बीसलपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दुकान मालिक व किरायेदार पक्षों के बीच जमकर मारपीट व ईट पत्थर चले। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। यह मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। बीसलपुर के मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी सूरज दुबे की दुकान चठिया सेवाराम निवासी रामनिवास त्रिगुणायत के नाम किराये पर है। दुकान का विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है। कोर्ट ने दुकान पर स्टे कर दिया है। सोमवार को रामनिवास त्रिगुणायत दुकान की सफाई करने के लिये ताले खोल रहे थे। इसी दौरान सूरज गुप्ता व रामनिवास त्रिगुणायत पक्ष के बीच विवाद हो गया और ईट पत्थर बरसने लगे। बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। सूरज गुप्ता के पिता वकील हैं। जिनकी भी पिटाई की गई। ...