गिरडीह, जुलाई 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बाघरा के श्री साईं पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक ही परिवार से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में महेशमुंडा-मंडाटांड़ के फैयज खान व उनके पुत्र फरदीन खान और उमर फारूक शामिल हैं। घायलों को बेंगाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस सिलसिले मे भुक्तभोगी पक्ष के फरदीन खान द्वारा बेंगाबाद थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 112/2025 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमें बाघरा गांव के सुनिल यादव, गुंजन यादव, राजेश यादव, लालू यादव, सोनू यादव के अलावा 25 अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है। बत...