लखीसराय, अक्टूबर 25 -- बड़हिया,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के टालक्षेत्र स्थित एजनीघाट गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए, जिनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। जानकारी अनुसार दीपावली के दिन गांव में माता लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। गुरुवार को पूजा स्थल पर डीजे बजाया जा रहा था। इसी दौरान समीप के एक घर में झगड़ा चल रहा था। जिस कारण किसी ने पूजा समिति के सदस्यों से डीजे बंद करने की बात कही। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते साहनी समाज के ही दो टोलों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। हालांकि स्थानीय पंचायत के मुखिया और चौकीदार के हस्तक्षेप से उस समय मामला को शांत कराया गया था तथा समझौते के तहत घायलों का इल...