जहानाबाद, जून 11 -- घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया है भर्ती रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के तितरा गांव में पुलिस कर रही कैंप अरवल निज संवाददाता। जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के तितरा गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर लाठी एवं रड से मारपीट हुई है। मारपीट में दोनों तरफ से 15 लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर चौरम थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पहले घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा किया गया। रात में रामपुर चौरम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाते हुए शांति बनाने का काम किया। रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि तितरा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें बिरसेन पासवान के ...