पीलीभीत, सितम्बर 12 -- बीसलपुर। रामबंगला कालोनी में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे व ईट पत्थर चले। जिससे दोनों पक्षों के आधार दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के मोहल्ला रामबंगला कालोनी निवासी बृजरानी पत्नी दिनेशपाल व सावित्री देवी पत्नी परमेश्वरी दयाल के बीच खाली पड़े प्लाट में कूड़ा डालने को लेकर गाली गलौज होने लगा। थोड़ी देर में दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे व ईट पत्थर चलने लगे। जिससे एक पक्ष की बृजरानी व उसकी पुत्री तथा दूसरे पक्ष के मुकेश कुमार, सावित्री देवी सहित दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घ...