गया, मई 20 -- चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंडी नवादा में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में आकाश दीप नामक युवक को गोली लगने से घायल है। उसका इलाज मगध मेडिकल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सुबोध कुमार, धर्मेंद्र यादव और पिंटु यादव, सभी निवासी कंडी नवादा को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...