रामपुर, जून 26 -- रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी भूरा का भतीजा सलमान और गांव के ही युवक 22 जून की शाम गांव में ही खेल रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई। उस वक्त अन्य लोगों ने घटनास्थल पर बीच-बचाव कर दिया था। लेकिन, दूसरे पक्ष के लोगों ने देर शाम लाईसेंसी बंदूक लेकर करीब नौ लोगों के साथ रहीश के घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रोहित यादव,मोहित यादव,विकास,रवि यादव,अशोक,अंकित और आठ से नौ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...