हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम सालारपुर में दो पक्षों में हुए झगड़े की जानकारी देने के बाद कार्रवाई न करने पर डीआईजी के आदेश पर एसपी ने दरोगा और हेड कांस्टेबिल को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने अब पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार 15 सितंबर को ग्राम सलारपुर निवासी अजयपाल मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी से उनके कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचा था। बताया कि 10 सितंबर को गांव निवासी दुष्यंत, सोबीर और गांधी ने उनके भाई जितेंद्र से मारपीट की। इस दौरान यूपी 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद हल्का प्रभारी दरोगा राजदीप सिंह और बीट कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे थे। तहरीर पर कार्रवाई नहीं की गई और इसका नतीजा ये रहा कि 11 सितंबर को खेत जाते समय जितेंद्र पर आरोपियों ने दोबारा हमला किया। आरोपि...