गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गंडक विभाग के परिसर में स्थित रामजानकी मंदिर के पास आम तोड़ने को लेकर टेंट कर्मी और महिला के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में महिला के पालतू डॉगी की भी मौत हो गई है। महिला का आरोप है कि उसके डॉगी को पीट कर मारा गया है। फिलहाल दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई हैं। शुक्रवार को दोनों पक्षों की तहरीर पर कैंट थाना की रेलवे चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। रीना तिवारी नामक महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि मेरे घर के बगल में स्थित रामजानकी मंदिर के पास आम का पेड़ है। शुक्रवार को गंडक विभाग परिसर में कुछ लोग टेंट लगा रहे थे। आरोप है कि टेंट कर्मी पेड़ से आम तोड़कर खा रहे थे। उनके रिश्तेदार ने आम तोड़ने से मना किया। इस पर एक अन्य कर्मचारी ने गाली देनी शुरू कर दी। इस पर कहासुनी होने लगी। इसी...