सीवान, नवम्बर 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के जलालपुर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में इलाज कराया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। वहां अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। मारपीट की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभी तक थाने में किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...