भभुआ, सितम्बर 21 -- बोले भभुआ, दो पंचायत को जोड़ने वाली सड़क जर्जर होने से आवागमन प्रभावित वर्षों पहले बने सड़क का कालीकरण उखड़ने से पथ उबड़ खाबड़ हो गया क्षेत्रीय सांसद ,विधायक व जनप्रतिनिधियों के ध्यान नहीं देने से सड़क बदहाल भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भगवानपुर व कसेर पंचायत को जोड़ने वाली खिरी कसेर ग्रामीण पथ जर्जर होने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही। बताया जाता है कि वर्षों पहले बने सड़क का कालीकरण का अलकतरा उखड़ने से पथ उबड़ खाबड़ हो गया है। जिससे वाहन चालकों को अपने वाहनों को लेकर आने-जाने में पलटने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। राजगीरों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे होने से पैदल आने जाने वाले लोगों को ठोकर लग रहा है। जिससे गिरकर बुजुर्ग राहगीर चोटिल हो रहे हैं। पूर्व जिला पार्षद मिन्ता देवी के प्रतिनिधि शिववचन सिंह ने बताया कि य...