गोपालगंज, सितम्बर 7 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत रविवार को विदेशी टोला और लछवार पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रैयतों को उनकी जमीन से संबंधित अधतन जानकारी दी गई और जमाबंदी प्रिंट का वितरण कर त्रुटियों के निराकरण हेतु आवेदन स्वीकार किए गए। स्थानीय सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि रैयतों को जमाबंदी प्रिंट देने के बाद खाता, खेसरा, रकबा और नाम संबंधी त्रुटियों को सुधारने के लिए शपथ पत्र सहित कुल 533 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें विदेशी टोला पंचायत से 82 और लछवार पंचायत से 451 आवेदन शामिल हैं। सभी आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज किया गया। इसके लिए छह काउंटर बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उनकी जमीन से जुड़ी सही जानकारी उपलब्ध कराना और जमाबंदी से संबंधित त्...