पूर्णिया, मई 22 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के दो पंचायत सब्दलपुर एवं संझेली को जोड़ने वाली सड़क पर आज तक पुल नहीं बन सका है। सब्दलपुर के दियारी एवं संझेली के कदवा गांव के बीच की दूरी दो किलोमीटर है। लेकिन लोगों को एक दूसरे के गांव में आने-जाने में दस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इन दोनों गांव के बीच की सड़क पर हमेंशा बाढ़ का पानी जमा रहता है। लोग काफी मुश्किल से आरपार होते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दोनों गांव के लोगों की जमीन एक दूसरे के गांव की सीमा पर है। फसल तैयार करने में किसानों को परेशानी होती है। मजबूरन किसान अपने फसल की तैयारी दूसरे गांव में करते हैं और औने-पौने दामों में बेच देते हैं। इस संबंध में कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने कहा कि शीघ्र ही निरीक्षण कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंद...