गोपालगंज, सितम्बर 9 -- थावे। स्थानीय प्रखंड के थावे अंचल क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को जगमलवा और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत भवनों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रैयतों को उनकी जमीन से संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही जमाबंदी प्रिंट का वितरण कर उसमें पाई गई त्रुटियों के निराकरण के लिए आवेदन स्वीकार किए गए।अंचलाधिकारी कुमारी रुपम शर्मा ने बताया कि रैयतों को जमाबंदी प्रिंट उपलब्ध कराने के बाद उनसे खाता, खेसरा, रकबा और नाम आदि त्रुटियों में सुधार के लिए शपथपत्र सहित आवेदन लिए गए। कुल 870 आवेदन जमा किए गए। मौके पर राजस्व कर्मचारी कृष्णा सिंह, सुरेश कुमार यादव, डाटा ऑपरेटर तथा बड़ी संख्या में रैयत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...