हजारीबाग, जून 25 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग प्रखंड के दो पंचायत खपरियावां और नवादा से सांसद तीर्थ दर्शन यात्रा का शुरू होगा । सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश के चार धाम की यात्रा कराने का निर्णय लिया है । जिसके तहत यात्रा का शुभारंभ 29 जून को दोपहर दो बजे नरसिंह मंदिर से किया जायेगा । इस बाबत अजय कुमार साहू ने बताया कि सांसद तीर्थ दर्शन मे उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध वाराणसी, प्रयागराज (संगम), विंध्याचल और अयोध्या दर्शन कराया जाएगा। यात्रा को लेकर जहां एक ओर सांसद मनीष जायसवाल कई राष्ट्रीय नेताओं और पार्टी के पदाधिकारी से मिलकर आमंत्रण पत्र सौंप रहे हैं । सांसद तीर्थ यात्रा को लेकर नरसिंह स्थान मंदिर के समक्ष पंडाल बनाने का काम जोर शोर से किया जा रहा है । इसके लिए स्थानीय नेता और कार्यकर्ता...