लखनऊ, नवम्बर 23 -- लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर की गई भड़काऊ पोस्ट के मामले में दो नोटिस के बाद भी हाईकोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचीं। उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी डाली थी। इसके बाद भी बयान नहीं दर्ज कराए। अब हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की हैं। नेहा पर आरोप है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर दो समुदायों को भड़काने के लिए विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इस मामले में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वुडलैंड पैराडाइज निवासी अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने हजरतगंज कोतवाली में 27 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था। हजरतगंज पुलिस ने इस संबंध में दो नोटिस नेहा को जारी की थी। इस...