किशनगंज, अक्टूबर 14 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमापर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों द्वारा पानीटांकी स्थित सीएचक्यू की विशेष नाका टीम ने रविवार की संध्या उत्तर रामधान क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नेपाली नागरिकों को संदिग्ध मॉर्फिन के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बीपी संख्या 89/4 के निकट, भारत में लगभग 2.2 किलोमीटर अंदर, एक विशेष गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों में कुमार लामसाल (24), निवासी सूर्यगढ़ी, जिला नुवाकोट, नेपाल और साबिन कार्की (25), निवासी पंचकन्या, जिला नुवाकोट, नेपाल शामिल हैं। तलाशी के दौरान साबिन कार्की के बैग से एक पॉलीथिन में लिपटा पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि बैग कुमार लामसाल का है और उसमें ब्राउन शुगर रखा है। एसएसबी टीम ने डिटेक्शन किट से जांच में पदार्थ में संदिग...