चम्पावत, मई 27 -- बनबसा। बनबसा पुलिस और एसओजी ने दो नेपालियों से 8.03 ग्राम स्मैक पकड़ी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि चेकिंग के दौरान धनुष पुल चौकी बैरियर के निकट बाइक सवारों की तलाशी लेने पर ग्राम बागफाटा वार्ड नंबर 19 नगर पालिका भीमदत्त, कंचनपुर निवासी सुरेंद्र ठकुराठी से 3.62 और दीपेंद्र बिष्ट से 4.41 ग्राम स्मैक बरामद हुई। टीम में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह, शारदा बैराज चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, विजय राणा, मतलूब खान, गणेश सिंह, विक्रम सिंह, उमेश राज, कुलदीप सिंह, सूरज कुमार शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...