उन्नाव, दिसम्बर 2 -- उन्नाव। डीएम गौरांग राठी के औचक निरीक्षण के बाद से कान्हा गौशाला की बदहाल स्थिति ने नपा की नींद उड़ा दी। सोमवार देर शाम डीएम के जाने के बाद से मंगलवार देर शाम तक नपा के कर्मचारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे। सोमवार शाम डीएम ने जब कांशीराम कॉलोनी क्षेत्र स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया, तब गोवंशों की हालत बेहद दयनीय पाई गई। चारे की कमी, सर्दी से बचाव के लिए कोई भी इंतजाम न होने तथा टीकाकरण में लापरवाही उजागर हुई। अव्यवस्थाओं से आक्रोशित डीएम ने तत्काल गोशाला प्रभारी एई और प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया। साथ ही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का वेतन भी रोक दिया। आगे की कार्रवाई के लिए शासन को पत्राचार भी कराया। डीएम की सख्ती के बाद सोमवार देर शाम से मंगलवार दिनभर जिम्मेदार अधिकारियो...