फिरोजाबाद, अगस्त 20 -- एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए दो निरीक्षक सहित कई चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी ने वाचक एसपी देहात विकास कुमार अत्री को निरीक्षक अपराध थाना एका बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात मुकेश कुमार शर्मा को निरीक्षक अपराध अरांव बनाया है। उन्होंने चौकी प्रभारी कस्बा मक्खनपुर महेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी रामनगर बनाया है। थाना मक्खन पुर में तैनात महिला उप निरीक्षक अनू पवाडिया को चौकी प्रभारी कस्बा मक्खनपुर, थाना टूंडला में तैनात महिला उप निरीक्षक राखी को चौकी प्रभारी टूंडला, एसएसआई लाइनपार योगेश कुमार को चौकी प्रभारी सुहाग नगर, चौकी प्रभारी टूंडला शिवभान सिंह को चौकी प्रभारी लाइनपार टूंडला बनाया है। थाना उत्तर में तैनात उप निरीक्षक जसवंत सिंह को चौकी प्रभार...