बुलंदशहर, अगस्त 17 -- एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दो निरीक्षक और 13 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस लाइन से निरीक्षक संजीव कुमार को नगर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया है। अभी तक नगर कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर कार्यरत निरीक्षक राजवीर सिंह को अनूपशहर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर स्थानान्तरित किया है। उपनिरीक्षक राजवीर सिंह चौहान को पुलिस लाइन से ककोड़ थाने का झाझर चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह को थाना औरंगाबाद से थाना छतारी का वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार को सिकंदराबाद के प्रभारी चौकी गेसूपुर से थाना अनूपशहर, उपनिरीक्षक चंद्रकिशोर को थाना शिकारपुर से सिकंदराबाद कोतवाली की गेसूपुर चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक मनोज सहरावत को थाना गुलावठी से थाना सलेमपुर की चिट्...