लखनऊ, नवम्बर 20 -- शहीद पथ के पास स्थित दो निजी टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के भवन जल्द लांच होंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को दोनों इंटीग्रेटेड टाउनशिप का निरीक्षण करके इस बाबत निर्देश दिए हैं। वहीं, टाउनशिप में विद्युत स्टेशन, एसटीपी, पार्क व सड़कों के आधे-अधूरे निर्माण पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए डेवलपर्स को विकास कार्य पूर्ण कराने का अल्टीमेटम दिया है। एलडीए के मुख्य नगर नियोजक केके गौतम ने बताया कि शहीद पथ के पास 115 एकड़ क्षेत्रफल में अमरावती आईटी सिटी टाउनशिप विकसित की जा रही है। उपाध्यक्ष ने इसका निरीक्षण किया। योजना में आंतरिक सड़कों का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। विकासकर्ता ने एसटीपी के निर्माण के लिए जमीन तो खरीदी है, लेकिन एक का निर्माण भूतल तक और दूसरे का निर्माण अभी शुरू ही नहीं कराया। विद्यु...