गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के दो अलग-अलग जगहों पर संचालित दो निजी क्लीनिक में प्रसव के बाद दो महिला मरीज की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पहली घटना गढ़वा मेराल सड़क पर स्थित एक हॉस्पिटल में हुई। उक्त घटना में गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज नावाडीह गांव निवासी मुबारक अंसारी की पत्नी 35 वर्षीया जहरुन बीवी की मौत हो गई। उसके बाद परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने कहा कि जहरुन को चौथे प्रसव के लिए लाया गया था। उसके बाद ऑपरेशन से बच्चा हुआ। कुछ देर बाद से ही पेट में सूजन आ गया। आनन फानन में चिकित्सकों ने मरीज के परिजन को 3 यूनिट रक्त की व्यवस्था करते हुए कहा कि मरीज का बच्चेदानी निकालना होगा। उसके बाद दूसरा ऑपरेशन कर बच्चादानी निकला गया। उसके कुछ देर बाद ही उसकी स्...