उन्नाव, सितम्बर 20 -- औरास। बिना पंजीकरण के हॉस्पिटल व पैथालॉजी सेंटरो की शनिवार को जांच पड़ताल करने डिप्टी सीएमओ पहुंचे। इस दौरान अभिलेख न दिखाने पर हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सीज किए गए। डिप्टी सीएमओ नरेन्द्र कुमार सीएचसी अधीक्षक अनूप तिवारी को लेकर औरास सेवा हॉस्पिटल पहुंचे। जहां संचालक द्वारा रजिस्ट्रेशन सम्बंधित दस्तावेज न दिखाने पर हॉस्पिटल को सील कर दिया। वहीं ताला सराय गांव में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हॉस्पिटल को भी सील कर दिया। इसके बाद औरास में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित चार डायग्नोस्टिक सेंटरो को भी सील किया गया। डिप्टी सीएमओ के द्वारा की गई कार्यवाही से अन्य झोला छाप डॉक्टरों में हडकंप कटा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...