मेरठ, मार्च 3 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। जाहिदपुर में दो निकाह कर चुका आरोपी अब दूसरे पक्ष की युवती को लेकर फरार हो गया है। इसे लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। आरोप लगाया आरोपी पूर्व में भी दूसरे पक्ष की युवती को लेकर फरार हो गया था और मुकदमा दर्ज हुआ था। धर्मांतरण की साजिश का आरोप लगाया है। जाहिदपुर निवासी जमीन दो निकाह कर चुका है और उसके नौ बच्चे बताए गए हैं। जमील एक मार्च को एक युवती को लेकर फरार हो गया। मामला दो पक्ष का होने के कारण गांव में तनाव बन गया। खुलासा हुआ जमील देवबंद और इसके बाद सहारनपुर में किसी जगह छिप गया है। गांव के लोगों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। आशंका जताई है जमील, युवती का धर्मांतरण करा सकता है। युवती के परिजनों को लेकर हिंदू संगठनों पदाधिकारी रविवार रात लोह...