उन्नाव, जनवरी 20 -- बांगरमऊ। बांगरमऊ क्षेत्र के रहने वाले दलित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर ही है। चीतेपुर गांव निवासी अतुल पुत्र रामखेलावन ने 18 जनवरी को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गांव के ही दो नामित व तीन अज्ञात के खिलाफ शिकायती पत्र देकर मारपीट करने, जानमाल की धमकी देने आदि सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। मामले को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अखिलेश चंद पांडेय ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो वही दूसरे पक्ष के लकी सिंह के समर्थन में बजरंग दल से 19 जनवरी को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली तथा जातिगत विद्वेष फैलाने वाली वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए...