देवघर, मई 9 -- देवघर। रिखिया थाना अंतर्गत लीला मंदिर अवस्थित टोल टैक्स पर बुधवार देर शाम मारपीट और लूट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। टोल टैक्स मैनेजर राजेश कुमार रोशन ने दो नामजद समेत आठ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में आमगाछी गांव निवासी राजेश यादव और प्रकाश यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। अन्य आठ आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। मूल रूप से बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा गांव निवासी टोल मैनेजर ने बताया कि बुधवार देर शाम जब टोल टैक्स पर वाहनों से शुल्क वसूली हो रही थी, तभी आरोपी वहां पहुंचे और कर्मचारी सौरभ कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में सौरभ का हाथ टूट गया और आरोपी रुपए छीनकर फरार हो गए। आरोपियों ने जान मारने की धमकी भी दी, जिससे कर्मचारियों और टोल प्रबंधन में दहशत फैल गया है। घटना के ब...