कुशीनगर, फरवरी 19 -- गोड़रिया, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के टिकुलिया में शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के मां की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद तथा तीन अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। टिकुलिया में संदिग्ध परिस्थिति में नौ फरवरी को शाहिद उम्र 25 की मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा दफनाए गए शव को पुनः उनके अनुरोध पर प्रशासनिक अधिकारियों तथा परिवार वालों की उपस्थिति में पुलिस ने कब्र से निकलवाया था। मृतक के भाई मकसूद ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताते हुए शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति के बाद शव को कब्र से निकलवाकर विशुनपुरा पुलिस ने पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। दो डाक्टरों क...