देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना के हनुमान टिकरी मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय निखिल कश्यप ने थाना में आवेदन देकर दो नामजद अन्य अज्ञात पर रंगदारी, मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि दिनांक 11 नवंबर को समय 2:30 बजे में स्कूटी से अपनी बहन को जसीडीह स्टेशन छोड़कर लौट रहा था। तभी पूर्व से घात लगाए बैठे आठ आदमी ने पिस्टल दिखाते हुए गाड़ी रोक ली। उसमें नगर के कृष्णापुरी निवासी प्रियांशु सिंह, प्रियांशु सिंह का छोटा भाई श्रीयांशु सिंह व अन्य मारपीट करते हुए दुर्गा मंदिर के पास ले गए। वहां प्रियांशु सिंह ने गले के सोने की चेन 2 भर व सोने की अंगूठी 5 ग्राम की छीन ली। आरोप है कि श्रीयांशु सिंह ने पैंट के पैकेट रखे पर्स से 6000 रुपए छीनकर 50 हजार रुपए रंगदारी देनी होगी। एक आरोपी ने मारपीट करते हुए माथे में वार कर गंभीर रुप से...