गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आर्बिट ग्रुप और गोयल फ्लोर मिल के संचालकों के ठिकानों पर आयकर का सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम द्वारा सोमवार को दोपहर दो बजे शहर के तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी से हड़कंप मच गया। कर चोरी के मामले में तीन अलग-अलग टीमों ने रामगढ़ताल स्थित गोरखपुर क्लब के फेमिली रेस्टोरेंट, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तथा इस्माइलपुर में रेस्टोरेंट के हेड आफिस में छापेमारी कर क्रय-विक्रय के कागजात समेत अनुबंध के कागज खंगाले। मंगलवार को भी टीम जांच कर रही है। एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार ने बताया कि इनपुट के आधार पर तीन स्थानों पर जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर सुनील वर्मा व श्रीपति तिवारी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, असिस्टेंट क...