जौनपुर, मई 2 -- जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक साथ तीन लड़कियों के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। तीनों में से एक की उम्र चौदह साल दूसरी की उम्र लगभग 17 वर्ष और तीसरे की उम्र 19 वर्ष बताई गई है। बुधवार शाम लगभग 5:00 बजे यह तीनों लड़कियां एक साथ अपने घर से भूदरा शाह बाबा के होने वाले उर्स के मेले में मेला देखने के लिए गई हुई थी। परिवार के लोगों ने पहले तीनों को काफी ढूंढने का प्रयास किया और उन्हें बस स्टैंड समेत रेलवे स्टेशन जैसे कि भंडारी जंक्शन सिटी स्टेशन के अलावा अपने रिश्तेदारों के यहां भी काफी तलाश किया जब वह तीनों नहीं मिली तो गुरुवार के दिन कोतवाली जाकर मामला दर्ज कराया। जैसे ही घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई वैसे ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने मामला पंजीकृत करते हुए विवेचन...