मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- घर से फरार हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने लडकियों को मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा है। थाना प्रभारी मोहित सहरावत ने बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी दो नाबालिग लडकी स्कूल जाते समय लापता हो गई थी। परिजनों ने मोहित निवासी गांव धुम्मनपुरी शेरपुर थाना पुरकाजी सहित चार आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा गया था। शुक्रवार को पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया है। जबकि आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...