गुमला, नवम्बर 6 -- गुमला, प्रतिनिधि । दो नाबालिग लड़कियों को दिल्ली ले जाने के मामले में गुमला पुलिस ने आरोपी मदनपुर थाना चकमैसी, समस्तीपुर (बिहार) निवासी 29 वर्षीय विकास सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। एसपी हारिश बिन जमां ने कि नौ अक्टूबर को दोनों नाबालिग लड़कियों की मुलाकात रांची बस स्टैंड पर विकास सिंह,अशोक कुमार यादव और अविनाश नायक उर्फ अंकित से हुई थी। उन्होंने दोनों को दिल्ली में काम दिलाने का झांसा दिया और दोनो को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से दिल्ली चले गए।दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों नाबालिग अशोक की पत्नी के घर में रहने लगीं,लेकिन कुछ दिन बाद काम करने से इंकार करने पर वहां से निकल गईं। इसके बाद विकास ने एक नाबालिग के मांग में सिंदूर डाल कर किरा...