सीतामढ़ी, जुलाई 16 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मझौलिया गांव में सरेह में भैंस लाने गयी दो नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ की गयी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी। ग्रामीणों की तत्परता से बच्चियों की जान बची। घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। घटना 10 जुलाई की शाम छह बजे के करीब की है। जब दोनो बच्ची सरेह में भैंस लाने जा रही थी तो थाना क्षेत्र के मझौलीया गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र अमर कुमार ने रास्ता रोककर दोनों बच्चियों से अश्लील हरकतें कीं। हाथ पकड़कर जबरन खींचने की कोशिश की। जब बच्चियों ने शोर मचाया, तो आरोपी अमर कुमार ने नाबालिग के सीने पर जोरदार वार किया गया। जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़ी। बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को किसी तरह बचाया। घ...