गाज़ियाबाद, जून 23 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर पड़ोस में रहने वाले युवक अगवा कर ले गए। किशोरियों से घर में रखे एक लाख रुपये गहने और पांच लाख रुपये भी मंगवाकर आरोपियों ने ले लिए। पिता की शिकायत पर रविवार शाम रिपोर्ट दर्ज की गई है। थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने कॉलोनी के ही अमन व यशरण चौधरी और नदीम व मोटू निवासी अर्थला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 20 जून को वह काम पर थे। शाम पांच बजे उनकी पत्नी बाजार गईं और लौटीं तो 14 व 16 वर्षीय दोनों बेटी लापता थीं। अलमारी में रखे पांच लाख रुपये और एक लाख रुपये के गहने भी नहीं थे। उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि अमन व यशरण चौधरी ही दोनों को बहलाकर अपने साथ ले गए हैं। बाकी दोनों ने भागने में साथ दिया है। पीड़ित को डर है कि गह...