रुडकी, जुलाई 29 -- घर के आंगन में खेल रही नौ वर्षीय और 14 वर्षीय दो मासूम बहनों के साथ गांव के ही एक आरोपी ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित बच्चियों ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के पिता के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 जुलाई को दोनों नाबालिग बहनें अपने घर के आंगन में खेल रही थीं। इसी दौरान गांव के ही एक 36 वर्षीय आरोपी ने बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें की। बच्चियों ने डर और सहम के बीच अपनी मां को इस घटना की जानकारी दी। मां ने तुरंत अपने पति को बताया। पिता ने जब आरोपी से इस घटना का विरोध किया तो आरोपी ने उल्टा उनसे अभद्र व्यवहार किया और जा...