हरिद्वार, जून 20 -- रानीपुर थाना क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर गांव से दो नाबालिग बहनें रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजनों ने शक जताया है कि उनका अपहरण किया गया है। इस मामले में तीन युवकों पर संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक 17 जून को दो बहनें ई-रिक्शा से घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटीं। चिंतित परिजनों ने आसपास तलाश की, तो पता चला कि दोनों बहनें युवक फिरोज के ई-रिक्शा में बैठकर गई थीं। परिजनों ने फिरोज से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने लड़कियों को जटवाड़ा पुल पर उतार दिया था। उन्होंने उसके मोबाइल से कॉल कर किसी को बुलाया और तीन अज्ञात युवकों के साथ चली गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...