धनबाद, जुलाई 16 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को दो नाबालिग भाई-बहन को स्टेशन परिसर से बरामद कर चाइल्ड लाइन धनबाद को सौंप दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महुदा आरपीएफ के एएसआई संजय कुमार मंगलवार दोपहर कांस्टेबल मुकेश कुमार के साथ रेलवे बुकिंग काउंटर महुदा की जांच कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि दो नाबालिग बच्चे कुर्सी पर बैठ कर रो रहे हैं। उन्होंने दोनों नाबालिग बच्चों के साथ बातचीत की। बातचीत में बच्चों ने अपनी पहचान किशन कुमार (9) तथा दूसरे ने अपना नाम ऋषिका कुमारी (8) दोनों के पिता स्व. किशोरी तांती, निवासी-अमारी, पीएस-खैरा, जिला-जमुई बिहार के रूप में बताया और दोनों भाई और बहन है। उन्होंने बताया कि वे अपनी मां के साथ महुदा आए थे। यहां आने के बाद उनकी मां ने कहा कि तुम सब यहीं रहो मैं कमरा ढूंढ कर आती हूं...