चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- सोनुवा। सोनुवा थाना क्षेत्र के दो नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने रविवार को ट्रेन से रेस्क्यू किया। ये दोनों नाबालिग बच्चे पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से रात को ट्रेन में सवार होकर चक्रधरपुर आ गए थे। दोनों के माता-पिता पश्चिम बंगाल में ईंट भट्ठा में काम करते हैं। दोनों बच्चे अपने माता-पिता को बिना बताए चुपके से रात को ट्रेन में सवार होकर चक्रधरपुर आ गए थे। इस दौरान सुबह चक्रधरपुर स्टेशन में दोनों बच्चों को अकेले देखकर आरपीएफ ने पूछताछ की और दोनों को अपने संरक्षण में लेकर चाइल्डलाइन को सूचित किया। इसके बाद दोनों के परिजनों को दोनों बच्चों को सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...