चतरा, मई 9 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया प्रखंड के जबड़ा पंचायत क्षेत्र में जिला प्रशासन की तत्परता और सक्रिया से दो नाबालिग बच्चियों को बालिका वधू बनने से बचाया गया। 6 मई 2025 को चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि जबड़ा पंचायत क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों का विवाह उनके परिजनों द्वारा कराया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही चाइल्ड लाइन टीम ने तत्परता दिखाते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने तत्काल अपनी टीम को मौके पर भेजा। जांच में यह पुष्टि हुई कि दोनों बच्चियां नाबालिग हैं और उनका विवाह उसी रात यानी 7 मई को तय है। विवाह की सभी तैयारियां पूर्ण थी और बारात आने वाली थी। स्थिति की गंभीरता को देख...