गुमला, नवम्बर 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। शहर में चर्चा का विषय बने दो नाबालिग छात्राओं के रहस्यमयी लापता होने के मामले का गुमला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दोनों छात्राओं को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही एक आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है,जबकि दूसरा फरार युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी तलाश जारी है। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों युवकों ने छात्राओं को प्रेम जाल में फंसा कर दिल्ली भगा ले गये थे। गुमला पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली में छापेमारी कर दोनो छात्राओं को बरामद करने सफलता हासिल की। दोनों नाबालिगों के परिजनों ने छात्राओं के सकुशल मिलने पर राहत की सांस ली है। पूरे मामले का खुलासा बुधवार को प्रेस वार्ता में किया जाएग...