हरदोई, सितम्बर 17 -- सांडी। पांच दिन पहले मोहल्ला नवाबगंज निवासी शबीरूर रहमान के घर से बर्तन चोरी करने वाले दो नाबालिग चोर और खरीदार कबाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया। बरामद सामान में पीतल का तसला, दो लोटे, एक पतीला, एक चमचा, एक गिलास, दो एल्युमिनियम भगौने और एक चांदी की कढ़ाई शामिल है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात गुप्ता पेट्रोल पंप से बाबा कॉलेज जाने वाले मार्ग पर कंजडपुर निवासी दो नाबालिग चोरों के साथ मोहल्ला मुंशीगंज के कबाड़ी संजीव को चोरी के बर्तनों समेत पकड़ा गया। मेडिकल के बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह और कबाड़ी को जेल भेज दिया गया। कस्बा इंचार्ज श्याम बाबू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...